मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील स्थित अधिवक्ता सभागार में बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता विधायक गोरखनाथ बाबा की पिता हरिश्चंद्र ने किया। समारोह में मौजूद संगठन के वार्षिक कार्यकाल हेतु निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाई उन्होंने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बार एवं बेंच के बीच सामंजस्य स्थापित होगा तभी पीड़ित एवं वाद कारी को न्याय सुलभता से मिल सकेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी के डी शर्मा ने संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे ज्यादा से ज्यादा न्यायिक कार्य में सहयोग किए जाने की अपील की।
समारोह में पहुंचे अतिथियों एवं तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों को अधिवक्ता संघ की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।समारोह को फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह मंत्री नवीन मिश्र तथा मिल्कीपुर के नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला पूर्व अध्यक्ष खुशीराम पांडे, अमरजीत सिंह, शंभू नाथ त्रिपाठी हित अन्य कई लोगों ने भी संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू नाथ त्रिपाठी ने तहसील परिसर में वाद कारियों के लिए एक सुलभ शौचालय निर्माण कराए जाने की मांग की। समारोह का संचालन अरविंद पांडे ने किया इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, नायब तहसीलदार एच आर तिवारी, भाजपा नेता राम सजीवन मित्र देवेंद्र मणि त्रिपाठी, भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ विक्की भैया, महेश ओझा, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता, अजीत मौर्य, बब्बू पांडे, शिवपूजन पांडे पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव,देवेंद्र प्रताप सिंह, स्वामीनाथ उपाध्याय, दयानंद पांडे, अमित मिश्र अरुणेश तिवारी, अभय शंकर दूबे, प्रहलाद तिवारी, उमाकांत श्रीवास्तव सहित समस्त अधिवक्ता एवं तहसील कर्मी सहित वाद कारी भी मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur बार एसोसिएशन मिल्कीपुर तहसील शपथ ग्रहण
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …
2 Comments