अयोध्या। आकाशवाणी फैजाबाद का वार्षिक संगीत समारोह कोरोना वायरस के चलते अधर में लटक गया है। मार्च माह के उत्तरार्द्ध में परम्परागत ढंग से प्रत्येक साल संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे देश के ए ग्रेड के कलाकारों की भागीदारी होती है। आकाशवाणी फैजाबाद के केन्द्र निदेशक योगेन्द्र कुमार का कहना है कि अभी तक कोई स्पष्ट गाइड लाइन नहीं प्राप्त हुई है परन्तु यदि अचानक कोरोना वायरस को लेकर भीड़भाड पर रोंक लग जाती है तो वार्षिक संगीत समारोह निरूद्देश्य हो जायेगा। फिलहाल जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस सम्बन्ध में सलाह लेने के बाद अन्तिम निर्णय किया जायेगा।
गौरतलब है कि आकाशवाणी फैजाबाद के वार्षिक संगीत समारोह में जहां जाने माने आकाशवाणी के ए ग्रेड के शास्त्रीय संगीत के गायक, वादक अपने हुनर का प्रदर्शन करते हैं वहीं लोकगीतों की भी छटा समारोह को गरिमामयी बनाती है। आकाशवाणी फैजाबाद की स्थापना के बाद यह पहला मौका होगा जब कोरोना वायरस के कारण संगीत समारोह स्थगित हो जायेगा।
