चालक ने ही पार किया था ट्रक और 32 लाख का रिफाइंड आयल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– अयोध्या कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा,चालक समेत तीन गिरफ्तार

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या  क्षेत्र से रिफाइंड लगा ट्रक चोरी नहीं हुआ था, बल्कि माल हड़पने के लिए ट्रक के चालक ने ही साजिश रची थी। वारदात के 1 सप्ताह बाद अयोध्या कोतवाली पुलिस ने प्रकरण का खुलासा किया है। ट्रक चालक समेत तीन को गिरफ्तार कर वाहन और उस पर लदा 32 लाख रुपये कीमत का रिफाइंड आयल तथा 10 ग्राम स्मैक बरामद किया है।
पड़ोसी प्रांत बिहार के व्यापारी अनिल कुमार गुप्ता पुत्र ध्रुव शंकर गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 4 रक्सौल थाना रक्सौल जनपद मोतिहारी की ओर से 23 दिसंबर को अयोध्या कोतवाली में ट्रक यूपी 58 टी 3136 के चालक मोहम्मद हसन निवासी मिर्जापुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकर नगर के खिलाफ चोरी गबन और साजिश का मुकदमा पंजीकृत कराया था। आरोप था कि ट्रक चालक ने रक्सौल से 740 टीन कमल ब्रांड रिफाइंड लोड किया लेकिन माल संबंधित व्यापारी तक नहीं पहुंचा। फोन करने पर बताया कि देवकाली ओवर ब्रिज के पास से किसी ने ट्रक और उस पर लगा माल लूट लिया। जब की आशंका है कि माल हड़पने के लिए ट्रक चालक ने ही है चोरी की है और साजिश रची है।
बुधवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश कुमार राय ने बताया कि अयोध्या कोतवाली पुलिस दर्ज मुकदमे की विवेचना कर रही थी। इसी दौरान बुधवार को सटीक सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रघुकुल रेस्टोरेंट के पास है ट्रक चालक मोहम्मद हसन निवासी मिर्जापुर थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकरनगर और दयानंद गुप्ता निवासी बिड़हरखास थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकरनगर व अनिल यादव निवासी रामकोला थाना जहांगीरगंज जनपद अंबेडकरनगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ट्रक यूपी 58 टी 3136 और उस पर लदा 740 टीन रिफाइंड, चालक के पास से 40 हजार रुपये व 10 ग्राम स्मैक बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस में पहले से दर्ज चोरी, गबन और साजिश के मामले में बरामदगी की धारा बढ़ाई है तथा ट्रक चालक के खिलाफ अलग से एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान किया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya