योगी सरकार में साकार हो रहा गरीबों का सपना : रामचंद्र यादव

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-विधायक ने वीरांगना अवंती बाई लोधी राज्य अमृत सरोवर का किया शुभारम्भ

रूदौली। सोमवार को रूदौली विधायक रामचंद्र यादव ने वीरांगना अवंती बाई लोधी राज्य अमृत सरोवर सरायंपीर (गुलचप्पा) का फीता काटकर शुभारंभ किया और सरोवर परिसर में पौधरोपण भी किया इस दौरान उपजिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल कुमार यादव, खण्ड विकास अधिकारी रूदौली अखिलेश गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री यादव ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में गरीबों का सपना पूरी तरह से साकार हो रहा है सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जन जन तक पहुंच रहा है बिचौलियों की दलाली की दुकान पूरी तरह से बंद हो गयी।

कहा कि सरकार द्वारा गांवों में तालाबों को चयनित कर उन्हें अमृत सरोवर का रूप दिया जा रहा है उनका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जिससे गांवों की सुंदरता बढ़ेगी और गांव और अधिक सुंदर दिखाई देंगे। ज्ञात हो कि जहां पर अमृत सरोवर का शुभारंभ किया गया वह गांव अब नगर सीमा विस्तार के बाद आदर्श नगर पालिका परिषद रूदौली में सम्मिलित हो चुका है और वीरांगना अवंती बाई लोधी के नाम वार्ड का नामकरण भी हो चुका है जिसको लेकर विधायक ने वहां पर मौजूद जनता को बताया कि सभी को शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा कहा कि उन्हें मिलने वाले आवास की धनराशि में इजाफा हो जाएगा और आवागमन हेतु वार्ड की सड़कों का भी कायाकल्प हो जाएगा।

इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्ती लाल द्वारा विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्ती लाल, जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी, वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मल शर्मा, भाजपा नेता तेज तिवारी, नगर महामंत्री राम राज लोधी, जिया लाल लोधी,पवन राजपूत, भाजपा नेता शिवानन्द मिश्रा, सभासद बुधराम राजपूत, सभासद कुलदीप सोनकर, राम कुमार गब्बर, पंचायत सचिव नुसरत फातिमा, डॉ युवराज राजपूत, सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  कृषि विवि के होनहारों ने देश एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ाया मान

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya