-विद्यालय के वार्षिकोत्सव एवं दो इंटरलॉकिंग सड़क का किया लोकार्पण
सोहावल। तहसील क्षेत्र के करेरू गांव स्थित समाज सुधारक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं इंटरलाकिंग सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डा. अमित सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू के उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने किया।
इस मौके पर डा0 अमित सिंह चौहान ने कहा कि मुगलिया सल्तनत को महिमा मंडित करने वाले इतिहास उठा कर देख लें। भारत वीरो की धरती है हर जाति हर वर्ग में वीर भरे पड़े हैं उनका गान, मान,होना चाहिए न कि मुगलों अंग्रेजों का आतातायी अक्रान्ता को महिमा मंडित करना उनका गुणगान वीर शहीदों का अपमान है।विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने महाकुंभ का सफल आयोजन करके जाति की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है।
’कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गिरजेश त्रिपाठी बब्बू त्रिपाठी ने विधायक से दो मांगे ही रखें ही थे इसी बीच वह एकाएक फक्क से बिजली विभाग के विजिलेंस कीं भ्रष्टाचार पूर्ण कार्यशैली से भड़क गये कहा अगर भ्रष्टाचार करना है तो राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे चार,पांच, ग्राम पंचायतो का बिना नाम लिए कहा ऐसी हैं जहां विभाग के मानक की धज्जियां उड़ाते हुए एसी,कूलर,हीटर, समर सेबल का जबरदस्त उपयोग कर बिजली का जबरदस्त दुरुपयोग हो रहा है। इस वक्तव्य पर उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों से स्वागत किया।
उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण बनाए रखने के लिए मनमोहक प्रस्तुति की गयी। इस मौके पर प्रबंधक इन्द्र बहादुर सिंह, सभापति गौतम पाण्डेय ,राजेश तिवारी, अविरल तिवारी,दुर्गा प्रसाद निषाद,अनुपम मिश्र, प्रधानाचार्य वीरेंद्र प्रताप सिंह,कप्तान सिंह,विद्याधर तिवारी, प्रधान मनोज सिंह, डब्लू तिवारी,बल्लू दुबे,हिटलर तिवारी, शिक्षक देवेंद्र सिंह स्वतंत्र पाण्डेय, रिशु दूबे, उत्कर्ष त्रिपाठी, प्रियांशु त्रिपाठी आदि सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।