-स्थल की साफ सफाई कराते हुए मार्ग के किनारे वृक्षारोपण कराने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर के साथ विकासखंड सोहावल में रमणक ऋषि की तपस्थली तिलोदकी नदी का उद्गम स्थल पंडितपुर समदा पक्षी अभ्यारण्य का स्थलीय निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्थल की साफ सफाई कराते हुए मार्ग के किनारे वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये। उसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन रोड अयोध्या बिल्वहारी घाट बंधा का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्ग के सुदृढीकरण का कार्य सुनिश्चित किया जाय।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, संभागीय वनाधिकारी प्रखर गुप्ता उपजिलाधिकारी सोहावल अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।