-नाका हनुमानगढ़ी के पास नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने मंगलवार को अयोध्या परिक्षेत्र के 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने 14 कोसी परिक्रमा के अंतर्गत जनौरा नाका हनुमानगढ़ी के पास चल रहे चौड़ीकरण व नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन स्थानों पर सीवर लाइन और पाइप का कार्य रुका हुआ है उसको भी जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए।
इसके बाद जनौरा के पास ट्रांसफार्मर व खंभे का पोल बीच रास्ते में रखा देखकर उसे शीघ्र हटाने के निर्देश दिए तथा सीवर मेन होल का कार्य धीमी गति से पाए जाने पर जल निगम को कार्य में तेजी लाने को कहा। इसके बाद संज्ञान गेस्ट हाउस के पास रोड का कार्य रुका हुआ देखकर अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ भीखापुर, आचारी का सगरा व सूर्यकुंड में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा गया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने पंचकोसी परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण करते हुए हल्कारा का पुरवा के पास चल रहे ओवर ब्रिज व रोड के बारे में जानकारी की तथा कांशीराम कॉलोनी के पास धीमी गति से चल रहे काम को देखकर तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ कार सेवक पुरम के पास चल रहे नाला निर्माण का कार्य देखते हुए उसको भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर राम प्रकाश तिवारी, ए0आर0ओ0 राजकुमार पांडेय सहित अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 3 व 4, एई, जेई तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।