-सुल्तानपुर के पोर्टल फीडिंग की स्थिति खराब होने पर जताया असंतोष
अयोध्या। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आज आयुक्त सभागार में कृषि विभाग तथा सिचाई विभाग एवं नलकूप विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों/योजनाओं की मंडलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई, जिसमें बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद चंद जैन द्वारा किया गया। मंडलायुक्त ने सभी मंडलीय एवं जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैठक में आने से पूर्व वगत बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही एवं पूरी तैयारी के साथ बैठक में प्रतिभाग करें।
मंडलायुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुए मंडल के समस्त कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडल में जिन जिन ग्राम पंचायतों में जलभराव, बाढ़ एवं बरसात के कारण जिनकी फसलों को नुकसान हुआ है उनका प्रॉपर सर्वे करते हुए किसानों की भरपाई कराई जाए। उन्होंने संयुक्त निदेशक कृषि को निर्देश दिए की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पोर्टल फील्डिंग पर जो समस्या आ रही है उसके लिए शासन को पत्र लिखवाकर समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने जनपद सुल्तानपुर की पोर्टल फील्डिंग की स्थिति अत्यंत खराब होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी कर अगली बैठक से पूर्व शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश दिए तथा मंडल के अन्य कृषि अधिकारियों को तहसील स्तर से सत्यापन का कार्य प्राथमिकता पर कराते हुए फीडिंग कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने बैठक की समीक्षा करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों को डीएपी एवं अन्य उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। इसके साथ ही जिन जिलों में उर्वरको की उपलब्धता में समस्या आ रही है वे जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को पत्र भिजवाए तथा उसकी एक प्रति मंडल आयुक्त कार्यालय को भी भेजें।
मण्डलायुक्त ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, गेहूॅ बीजो की उपलब्धता, जनपदवार उर्वरको (यूरिया एवं डीएपी) के लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धता एवं वितरण, नलकूप एवं नहरो की प्रगति तथा विद्युत उपलब्धता की प्रगति, सहकारी/व्यवसायिक बैंको द्वारा किसान के्रडिट कार्ड वितरण की प्रगति, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना के अन्तर्गत वर्षा जल संचयन हेतु खेत तलाबो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति,बकाया वसूली आदि बिन्दुओ पर समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि कृषि सिचाई की योजनाओ का ग्रमीण स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए किसानो को प्रोत्साहित किया जाये तथा वसूली में तेजी लाते हुए बड़े आयकर दाताओ से प्राथमिकता पर वसूली करते हुए लक्ष्य को पूर्ण किया जाये। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, संयुक्त निदेशक कृषि, उप निदेशक कृषि, कृषि रक्षा, सिचाई, नलकूप, अधिशाषी अभियन्ताओ सहित मंडलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियो ने प्रतिभाग किया।