-सीपी टैक्स समाधान और विकास कार्यों पर हुई चर्चा
अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रामचन्द्र यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने बुधवार को लखनऊ स्थित लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान जनपद में चल रहे विकास कार्यों व जिला पंचायत द्वारा व्यापारियों पर लगाए जाने वाले सीपी टैक्स पर चर्चा की गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों पर लगाए गए सीपी टैक्स का मुद्दा मुख्यमंत्री में समक्ष प्रमुखता से उठाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष के अनुसार मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि इस टैक्स के कारण खासतौर से छोटे व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अनुरोध किया कि इस टैक्स पर व्यापारियों को राहत देने के लिए कोई उपयुक्त समाधान निकाला जाए। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र ही उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों की जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी गई। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव प्रबंधन को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। हर घर हर मतदाता से अभी से सम्पर्क व सरकारी योजनाओं की चर्चा का मंत्र दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में 32 पदों के सापेक्ष केवल 8 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने अतिरिक्त कर्मचारियों की उपलब्धता की मांग रखी।
मुलाकात के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों में सीपी टैक्स केवल कागजों पर लगाया गया था, जिसकी जानकारी व्यापारियों को नहीं दी गई और न ही समय पर इसकी वसूली की गई। अब अचानक इसकी वसूली की कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में असंतोष और परेशानी बढ़ी है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आशा जताई कि मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से इस समस्या का समाधान जल्द ही हो जाएगा।