-मीडियन मे मिट्टी भराई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने का दिया निर्देश
अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने पंचकोसी व चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग का कल देर रात्रि निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने उदया तिराहा से प्रारम्भ होकर झुनकी घाट, हनुमान गुफा परमा एकेडमी होते हुए हलकारा का पुरवा पर समाप्त हुआ। निरीक्षण के दौरान गैस गोदाम स्थित कांशीराम कालोनी के सामने ड्रेन/डक्ट का शेष कार्य पूर्ण करते हुए एक सप्ताह में चौड़ीकरण का कार्य कराया जाय। मीडियन मे मिट्टी भराई का कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाय।
जहा पर डी0बी0एम0 स्तर तक कार्य पूर्ण हो गया है वहां पर मीडियन का निर्माण करते हुए मिटटी भराई का कार्य पूर्ण कराया जाय। पंचकोसी के सम्पूर्ण चैनेज में डी0बी0एम0 स्तर तक का कार्य माह सितम्बर 2025 तक पूर्ण करा दिया जाय। मैन पावर को बढ़ाते हुए विद्युत संबंधी कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण कराया जाय। पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को दीपोत्सव से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिशाषी अभियन्ता एवं सहायक अभियन्ता को उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को अति शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
अगले चरण में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य में जल निगम के चल रहे कार्य एवं मार्ग निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। अधिशासी अभियन्ता, नि० ख०-3 द्वारा मार्ग के संरेखण में भूमि/भवन से सम्बन्धित एवं जल निगम द्वारा निर्माणाधीन सीवर पाइप लाइन, वाटर सप्लाई पाइप लाइन एवं मैनहोल्स चैम्बर्स के विभिन्न बाधाओं से अवगत कराया गया।
अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) प्रथम, अयोध्या को निर्देशित किया गया कि शेष बचे सीवर लाइन एवं मैनहोल्स के निर्माण कार्य की प्रगति बढ़ाना सुनिश्चित करें एवं अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-3, लो०नि०वि०, अयोध्या को निर्देशित किया गया कि परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य में जहां-जहां जल निगम (नगरीय) द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर स्थान उपलब्ध कराया जाय, उस स्थान पर निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मार्ग के चैनेज के मध्य जल निगम के सीवर लाइन एवं वाटर सप्लाई लाइन के शेष कार्यों को अविलम्ब पूर्ण कराते हुए मार्ग को लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
निर्माण खण्ड-3, लोक निर्माण विभाग एवं जल निगम (नगरीय) प्रथम को आपस में समन्वय/संवाद स्थापित करते हुए परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य को मानक एवं विशिष्टयों के अनुरूप गुणवत्तापरक पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। यह भी स्पष्ट किया गया कि परिक्रमा मार्ग के निर्माण कार्य को आगामी माह अक्टूबर 2025 में जनपद अयोध्या का प्रान्तीयकृत दीपोत्सव, चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मेले के आयोजन से पूर्व पूर्ण करा लिया जाये, ताकि समय से उक्त प्रान्तीयकृत मेलो का ससमय आयोजन किया जा सके।
उक्त निरीक्षण में कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, निर्माण खण्ड-3, लो०नि०वि०, अयोध्या एवं अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) प्रथम, अयोध्या तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।