अयोध्या। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0 पैट वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैलेट यूनिट, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम, रिजेक्टेड यूनिट कक्ष, वीवीपैट कक्ष, सी.सी.टी.वी. कैमरा, सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। उक्त वेयर हाउस में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की ई0वी0एम0/वी0वी0 पैट मशीने लॉक के अन्दर संरक्षित हैं।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा ई0वी0एम0 व वी0वी0 पैट वेयर हाउस/स्ट्रांग रूम निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि सुरक्षा के दृष्टिगत स्ट्रांग रूम की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह व जिला निर्वाचन कार्यालय के स्टाफ गण उपस्थित रहे।