सोहावल। रुदौली तहसील में समाधान दिवस से वापस लौट रहे जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने सोहावल तहसील के भरथूपुर पूरे गुलजार का भ्रमण किया। शनिवार को यहां के प्रगतिशील किसान केदारनाथ मौर्या की बागवानी फल और सब्जियों की खेती का निरीक्षण किया।
सफल और अनुसंधान युक्त खेती देखकर खुश हुए जिलाधिकारी ने किसान की ना सिर्फ पीठ थपथापाई बल्कि प्रशंसा करते हुए खेती और बागवानी को प्रेरणादायक बताया। गांव पहुंचे जिलाधिकारी ने दलबल के साथ केला की तैयार फसल, बंडा, गन्ना, परवल, किचेन गार्डन वर्मी पोय के पत्तों और कम्पोस्ट आदि को देखा।
वर्मी कम्पोस्ट को हर किसान के लिए जरूरी बताया। प्रगतिशील किसान श्री मौर्य पहले भी अपनी अच्छी खेती के लिए पुरस्कृत और सम्मानित किए गये हैं।अयोध्या आकाशवाणी के माध्यम से अपनी खेती किसानी के अनुभव को जनता को विधिवत बताते चले आ रहे हैं।