रामनगरी में श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कॉवड़ यात्रा के सम्बन्ध मे मेला कन्ट्रोल रूम में व्यवस्थाओं की ली जानकारी

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 गौरव ग्रोवर ने पौराणिक अयोध्या धाम में शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक करने के अवसर पर आज श्रावन के द्वितीय सोमवार को नया घाट पहुंचकर जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने आये श्रद्धालुओं के आवगमन की समुचित व्यवस्था सहित श्रावण मास/कॉवड़ यात्रा आदि के सम्बन्ध मे मेला कन्ट्रोल रूम में व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं भ्रमण कर कानून व्यवस्था, मन्दिर में आने वाले श्रद्धालओं की सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय एवं भीड़ प्रबन्धन हेतु जानकारी ली तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

अधिकारीद्वय ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को कांवड़ मेला ड्यूटी के दौरान कांवडियों के आने-जाने वाले मार्गों पर विशेष सर्तकता व निगरानी रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि किसी कांवड़ यात्री/श्रद्धालु के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र मेडिकल सहायता उपलब्ध करायी जाए।

उन्होंने सभी सम्बंधित को यह भी निर्देशित किया कि सभी कावंड़ मेलो में आये हुए यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार किया जाये एवं उनकी हर सम्भव मदद के लिये तथा यातायात डायवर्जन प्लान को कड़ाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सम्बन्धित को निर्देश दिए गये। अधिकारीद्वय ने जलाभिषेक के लिए लगने वाली लाइन की बैरिकेटिंग व रुट डायवर्जन के बारे मे भी जानकारी ली। जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अयोध्या धाम में आये हुए नागरिकों/श्रद्धालुओं से आपसी सौहार्द एवं शांति व्यवस्था का अनुपालन करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक करने की अपील की।

इसे भी पढ़े  समस्त कामर्शिएल वाहनों में चालकों का नाम, आधार, मोबाइल अंकित किया जाय : ऋतु सिंह

जिलाधिकारी द्वारा मेला स्थल के आसपास अग्निशमन दल व वालेण्टियर्स की सेवा लेने के साथ ही खोया पाया कैम्प आदि के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ-साथ प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था मे लगाये गये अधिकारियों को संवेदनशील रहने के भी निर्देश दिये। इस दौरान एस0पी0 सिटी, एस0पी0 यातायात, सी0ओ0 अयोध्या, रेजीडेंट मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya