श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन तैयार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-जिलाधिकारी ने श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा की तैयारियों का लिया जायजा

अयोध्या। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर व नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ श्रावण झूला मेला व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत राम की पैड़ी, नागेश्वर नाथ मंदिर के प्रमुख मार्गो, धर्म पंथ, परिक्रमा मार्ग व मणि पर्वत का स्थल निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि श्रावण माह प्रारंभ हो गया है और 14 जुलाई को सावन का प्रथम सोमवार है जिसमें जनपद अयोध्या के साथ-साथ निकटवर्ती जनपद- बस्ती गोंडा आदि से भारी संख्या में श्रद्धालु आएंगे और जनपद के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा। श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है और जहां कमियां पाई गई हैं उनको यथाशीघ्र ठीक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान राम की पैड़ी व नागेश्वर नाथ मंदिर के पास सभी मार्गों को देखा गया और साफ सफाई के साथ-साथ शौचालय, स्वास्थ्य शिविर, सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, रात्रिकालीन रोशनी, ट्रैफिक प्रबंधन तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को आज रात्रि तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धर्मपथ पर राजघाट हाल्ट के पास कच्ची पक्की पार्किंग की जानकारी करते हुए कहा कि जहां पर गड्ढा है या पानी भर रहा है उसको समतली कर प्रकाश की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग यथा- हनुमान गुफा, दीनबंधु नेत्र चिकित्सालय, मानस भवन, काशीराम आवासीय कॉलोनी, बूथ नं 4 तक का निरीक्षण करते हुए नालों व विद्युत पोल को ढकने, प्रकाश की व्यवस्था आदि कार्यों को देखा गया और कहा कि परिक्रमा मार्ग पर कोई भी ब्लैक स्पॉट/अंधेरे का क्षेत्र ना रहे और जहां आवश्यकता हो वहां पर चमकीले साइन बोर्ड लगाए जाएं।

इसे भी पढ़े  आरटीओ ने ट्रांसपोटर्स, डीलर्स को कर जमा कराने और प्रपत्र वैध रखने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी ने मणि पर्वत मेला क्षेत्र के निरीक्षण दौरान पार्किंग व कंट्रोल रूम के बारे में जानकारी की गई तथा वहां पड़े मलबे को तत्काल हटाते हुए साफ सफाई वाला लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकार सदर सहित संबंधित अधिकारीगण व कार्यदाई संस्था के अधिकारी उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya