अयोध्या। निदेशक कोषागार उत्तर प्रदेश विजय कुमार सिंह ने कोषागार अयोध्या का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेंशन पत्रावलियों की जांच की गई तथा पेंशनरों को समय-समय पर मिलने वाले पेंशन सम्बन्धी लाभोँ, पेंशनर कक्ष, स्वच्छ पेयजल, रैंप व्यवस्था, एवं डबल लॉक में रखी हुई बहुमूल्य वस्तुओं, स्टैंप आदि का अवलोकन किया गया।
इसके साथ-साथ कोषागार अयोध्या में हो रहे निर्माण संबंधी कार्यों का विधिवत् निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई की व्यवस्था भी निदेशक द्वारा देखी गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मुख्य कोषाधिकारी ममता सिंह द्वारा निदेशक को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान कोषागार अध्यक्ष एवं मंत्री द्वारा निदेशक के समक्ष अपने संवर्ग से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण हेतु विचार विमर्श किया गया।