युवाओं की तरक्की से होगा देश का विकास : विजया रहाटकर

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष पहुंची कृषि विवि, छात्राओं को किया संबोधित


मिल्कीपुर।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय प्रेक्षागृह में पॉश अधिनियम एवं साइबर सुरक्षा विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने जल भरो कार्यक्रम के साथ किया। अधिष्ठाता डा. साधना सिंह ने सभी अतिथियों को बुके एवं स्मृति चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। इससे पहले उन्होंने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और प्रसन्नता व्यक्त की।

बतौर मुख्यअतिथि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है। उत्तर प्रदेश राज्य में सबसे अधिक संख्या युवाओं की है और हमें युवाओं की तरक्की का विशेष ध्यान रखना होगा।

रहाटकर ने कहा कि हमारा देश विश्व बंधु बनने की राह पर तेजी के साथ अग्रसर है। स्किल इंडिया के तहत हर क्षेत्र में युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है साथ ही साथ यूथ इंडस्ट्री द्वारा अबतक लगभग नौ लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। कहा कि पिछले डेढ़ वर्षों में लगभग 10 लाख सरकारी नौकरियां युवाओं को दी गईं हैं। नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं के विकास के लिए नए-नए निर्णय लिए गए हैं। युवाओं के लिए लगभग तीन लाख स्टार्टअप खुल चुके हैं और प्रीमियम संस्थाओं का विकास किया जा रहा है। हमारे देश में 23 आईआईटी और 23 एम्स खोले जा चुके हैं। युवा विकास के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के कार्यों एवं महाविद्यालय की गतिविधियों की सराहना की।

इसे भी पढ़े  बाईपास सड़क में अवरोधक बने हनुमानगढ़ी मंदिर को किया गया ध्वस्त

विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी समाज के विकास का आधार है। युवाओं के द्वारा जो संदेश समाज में जाता है वह महत्वपूर्ण होता है। पॉश अधिनियम महिला सुरक्षा के लिए एक कानून ही नहीं बल्कि महिला विकास की एक प्रक्रिया है जो हमें महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक करता है।

कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए विवि में सभी संसाधन उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न रोकथाम समिति का गठन किया गया है जिससे सौहार्दपूर्ण एवं अनुशासन का माहौल है। कुलपति ने कहा कि पहले की अपेक्षा विश्वविद्यालय में छात्राओं की संख्या में तेजी के साथ वृद्धि हुई है। छात्राओं को शिक्षा, खेलकूद के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र आगे बढ़ने का अवसर दिया गया है।

महिला सशक्तिकरण के लिए समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए जिससे कि छात्राओं में जागरूकता आ सके। कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए कुलपति ने राष्ट्रीय महिला आयोग को धन्यवाद दिया।

महिला आयोग द्वारा महिला सशक्तिकरण की ओर बढ़ाए जा रहे कदम को प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान साइबर विशेषज्ञ कुमारी कामाक्षी शर्मा ने साइबर सुरक्षा, मोबाइल की सावधानियां, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइबर क्राइम, आधार कार्ड द्वारा फ्रॉड, पैसों का ऑनलाइन लेनदेन के समय फ्रॉड एवं कानूनी कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कमल, जूनियर टेक्निकल एक्सपर्ट , राष्ट्रीय महिला आयोग की जूनियर टेक्निकल एक्सपर्ट कम ल ने यौन उत्पीड़न अधिनियम, गतिविधिया, शिकायत एवं सरकार द्वारा निर्धारित दंड के प्राविधान को बताया। राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी रामावतार सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता सचान ने किया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya