गोसाईगंज। गोसाईगंज विधानसभा के मुख्यालय कस्बा गोसाईगंज को तहसील का दर्जा देने की मांग फिर उठाई गयी है।इसके लिए व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय पराग व महामंत्री गोपीनाथ अँगियार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में डीएम की अध्यक्षता में व्यापारी बंधू की बैठक में कस्बे की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा के दौरान अपनी मांग उठाते हुए ग्यारह सूत्रीय मांग पत्र सीडीओ को सौपा है।
मांग पत्र में बढती आबादी व जिला मुख्यालय की दूरी को देखते हुए गोसाईगंज कस्बे को तहसील का दर्जा दिया जाय,लम्बे अरसे से लंबित गोसाईगंज सीएचसी पर महिला चिकित्सक की तैनाती,गोसाईगंज कोतवाली में फायर ब्रिगेड वाहन को उपलब्ध कराने,पूर्वी व पश्चिमी रेलवे क्रासिंग के पास यातायात पुलिस की तैनाती,फुटपाथ पर दूकान लगाकर जीवनयापन करने वालो को महादेवा घाट व सीताराम घाट पर टीन शेड लगाकर समायोजित करने,प्राइवेट टैक्सियो को चिन्हित टैक्सी स्टैंड पर खड़ा करवाने के साथ बंद पड़े बस स्टेशन को चालू करवाने व नया लाइसेंस बनवाने व नवीनीकरण के लिए कसबे में कैम्प लगाने के साथ पौराणिक धरोहर तमसा नदी की सफाई कराकर स्वच्छ जल का प्रवाह सुनिश्चित कराने की मांग की गयी है।बताते चले कि इसके पहले भी कई बार गोसाईगंज कस्बे को तहसील बनाने की मांग की गयी थी लेकिन आज तक शासन प्रशासन ने उस पर कुछ भी नही किया है।