अयाेध्या। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व सुन्नी साेशल फाेरम का एक प्रतिनिधिमंडल गुरूवार काे अयाेध्या पहुंचा, जिसका नेतृत्व मंच के मध्य उत्तर प्रदेश प्रभारी ठाकुर राजा रईस ने किया। सबसे पहले यह प्रतिनिधिमंडल निर्माेही अखाड़ा गया। जहां श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी महन्त दिनेन्द्र दास से भेंट-मुलाकात व माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इसके बाद यह मणिरामदास छावनी पहुंचे। वहां श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त नृत्यगाेपाल दास काे स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत-सम्मान किया। इस माैके पर ट्रस्ट अध्यक्ष महन्त नृत्यगाेपाल दास ने कहाकि मुसलमान हमारे सगे भाई हैं। वह बाहर से कहीं नही आए। सभी भारत के रहने वाले हैं। जाे दिल-दिमाग व तन, मन, धन से रामजन्मभूमि का समर्थन करते हैं। इसलिए राममन्दिर बनना चाहिए। उन्होंने कहाकि आज मुस्लिम समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बड़े ही प्रेम व श्रद्धा के साथ मुझसे मिला, जिसमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल रही। सबने एक साथ कहाकि जहां रामलला विराजमान हैं। वहां शीघ्र-अतिशीघ्र मन्दिर का निर्माण हाेना चाहिए। हम सब राममन्दिर के पक्ष में आए हैं। मन्दिर निर्माण में अब विलम्ब नही हाेना चाहिए। एक सवाल के जवाब में श्री दास ने कहाकि पण्डिताें व ज्याेतिषियाें से पूछने के बाद ही हम राममन्दिर के भूमि-पूजन का शुभ मुहूर्त बतायेंगे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे ठाकुर राजा रईस ने कहाकि प्रदेश के 23 जिलाें से हमारे साथ लगभग दाे दर्जन मुस्लिम समाज के लाेग आए थे, जिनमें महिलाएं भी शामिल रहीं। मुसलमानों की सीधी इच्छा है कि वर्तमान काल में जहां रामलला विराजमान हैं। वहां तत्काल मन्दिर का निर्माण हाेना चाहिए। भगवान राम हमारे पूर्वज और हम सब इनके वंशज हैं। यह बात शत-प्रतिशत सत्य है कि राममन्दिर काे ताेड़कर ही बाबरी मस्जिद बनायी थी। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है। जहां सभी धर्माें काे मानने वाले लोग रहते हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहाकि जाे सीएए का विराेध कर रहे हैं। वह सीधे ताैर पर आईएसआई के एजेण्ट हैं। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से माैलाना शमी अंसारी, शन्नाें, शकील, माेबीना वारसी, कासिफ शेख चाैधरी, अवध प्रभारी डॉ. अनिल सिंह, सैय्यद एहतरामुल बाकी, सैय्यद गुलाम अशरफ, मजाहिर हुसैन, अनवर खान, शबाना खान, हाजी सईद अहमद, रहमत अली, माे. नईम आदि शामिल रहे
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व सुन्नी साेशल फाेरम का प्रतिनिधिमंडल अयाेध्या पहुंचा
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …