धान के खेत में सांप के डंसने से युवक की मौत
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र के ड्योढ़ी बाजार निवासी 24 वर्षीय युवक शिव कुमार निषाद की सांप के दंश से मौत हो गयी। युवक सोमवार को सुबह अपने खेत मे धान की फसल चर रहे सांड़ को हांकने खेत में गया था जहां विषैले सांप ने उसे डस लिया। सूचना मिलने पर पहुँची रौनाही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवारीजनों को सौंप दिया है।