-निषाद समाज ने महापौर ऋषिकेश उपाध्याय को किया सम्मानित
अयोध्या। टेढ़ी बाजार चौराहे को निषादराज चौराहा के नाम से जाना जाएगा। नगर निगम अयोध्या के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की इस घोषणा के बाद निषाद समाज व निषाद वंश पंचायती मंदिर के पदाधिकारियों ने मंगलवार को स्वागत सम्मान समारोह कर महापौर को सम्मानित किया।
इस अवसर पर महापौर उपाध्याय ने अपने आप को निषाद राज व एकलव्य से जोड़ते हुए कहा कि वेदव्यास के गोत्र के होने के कारण मेरा निषाद समाज से गहरा संबंध है। टेढ़ी बाजार चौराहा का नाम निषादराज चौराहा करने से प्रभु श्रीराम के भक्त सबसे पहले निषादराज से मिलने के बाद प्रभु श्री राम का दर्शन करेंगे। कहा कि प्रभु श्रीराम और निषादराज की मित्रता का युगों युगों से मिसाल दी जा रही है।कहा कि कानूनी बाध्यता होने के कारण चौराहे पर निषाद मूर्ति अभी नहीं लग सकती आगे वादा करता हूं कि निषादराज की मूर्ति लगवाने को एक लाख रुपये अपनी तरफ से दूंगा।
कहा कि निषाद समाज सबकी नैया पार लगाता है विरोधी कह रहे थे योगी सरकार नहीं बनेगी लेकिन निषाद समाज के सभी बाहुल्य क्षेत्रों में प्रचंड बहुमत देकर सरकार बनवा दी। मुझे विश्वास है कि 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार भी बनाएंगे। कार्यक्रम का संचालन मंदिर कमेटी के महामंत्री भगवान दास तथा अध्यक्षता इंद्रेश निषाद ने किया। संरक्षक प्रेमचंद निषाद, संतोष कुमार, सुधीर निषाद, संजय निषाद कल्लू निषाद, राम प्रसाद निषाद आदि ने महापौर कास्वागत व अभिनंदन किया।
भाजपा नेता मनीराम निषाद, राम आशीष निषाद, मोतीराम निषाद, महामंडलेश्वर संतोष निषाद, आशा राम निषाद, वेदप्रकाश निषाद, हरीश निषाद अरुण निषाद आदि ने आभार जताया।