-खरीदने के लिए किसानों में अफरा तफरी
सोहावल। साधन सहकारी समिति खिरौनी में यूरिया खाद का संकट खत्म नहीं हो पा रहा है। तीन दिन के अवकाश के बाद सहकारी समितियां पर जब यूरिया का वितरण सोमवार को शुरू हुआ तो खरीदारों की लम्बी लाइन लग गई। उमश भरी गर्मी के बीच सैकड़ो किसान अपनी आधार व खतौनी लेकर लाइन में खड़े नजर आए।
यह सिलसिला सुबह से शाम तक चला। कुछ जगह पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा। तब समिति के कर्मचारी वितरण कर पाए। इसकी गूँज संपूर्ण समाधान दिवस में भी सुनाई पड़ी अधिवक्ता सुधीर कुमार मिश्र सहित कई किसानों ने प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए शिकायत दर्ज कराई।
पिलखावां,हाजीपुर बरसंडी, मंगलसी, इब्राहिमपुर दिवली सहकारी समितियां से जुड़े गोदाम ज्यादातर यूरिया खाद से खाली चल रहे हैं। जिन समितियों पर खाद पहुंची। वहां वितरण के लिए घमासान शुरू हो गया। सोमवार को सहकारी समिति खिरौनी पर किसानों की भीड़ को लेकर बुरा हाल रहा। खाद पानी के लिए किसान समिति के बाहर तक लंबी लाइन लगाए खड़े रहे।
इसके बावजूद दर्जनों किसानों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा। इन्हें यूरिया खाद नहीं मिल पायी। समिति के प्रशासक राहुल सिंह ने बताया कि समिति से जुड़े हर किसान को खाद उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही फ़िर खाद समिति में पहुंच जाएगी। कोई किसान वंचित नहीं रहेगा।