रुदौली विधायक के पैतृक आवास पर चल रही है श्रीमद्भगवत कथा
मिल्कीपुर। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के पैतृक आवास मिल्कीपुर के घटौली में आयोजित श्रीमद्भगवत कथा के दूसरे दिन श्रीराम वल्लभाकुंज, जानकी घाट अयोध्या के पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित रामशंकर दास वेदांती ने कौरव-पांडव वृतांत सुनाया। भगवान श्रीकृष्ण दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने दूत बनकर गए। दुर्योधन ने सुई की नोंक के बराबर भी हिस्सा देने से इनकार कर दिया। बाद में कथावाचक ने विदुर प्रसंग में बताया कि भगवान श्रीकृष्ण ने विदुर के घर प्रेम के वशीभूत होकर साग खाया। कर्दम ऋषि और देवहुती कथा सुनाई। श्रोताओं को गोविंद के चिंतन की सलाह देते हुए कहा कि भक्ति से प्राणी आवागमन के बंधन से मुक्त हो जाता है। माया के वशीभूत होकर मनुष्य अपने असली स्वरूप को नहीं पहचान पाता। कथावाचक रामशंकर दास वेदांती जी ने कहा कि भक्ति एक मात्र ऐसा साधन है। जिससे मन को शांत रखा जा सकता और जीवन में खुशहाली मिल सकती है। दूसरे दिन कथा में अयोध्या विधायक वेद गुप्ता, भाकपा नेता अतुल सिंह, भाजपा नेता शक्ति सिंह, दिनेश तिवारी एडवोकेट, हरीश श्रीवास्तव, बब्बन शुक्ला, शिव कुमार पाठक, रविकांत तिवारी, बंशीधर दुबे, ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव, प्रमुख राम प्रताप यादव, अशोक मौर्या, दिनेश यादव, राजेश यादव, ननकू यादव, पंकज, लाल बहादुर व संजय आदि ने कथा श्रवण किया।