सपा कार्यालय में हुई निषाद पार्टी की बैठक
अयोध्या। देश का चौकीदार जनता का नहीं बल्कि अडानी और अंबानी का है। यह आरोप सपा जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव ने सपा कार्यालय लोहिया भवन में आयोजित निषाद पार्टी की बैठक में लगाए। उन्होंने कहा कि देश का चैकीदार 15 लाख का सूट बूट पहनने वाला देश का चैकीदार नहीं हो सकता। बैठक में मौजूद सपा बसपा रालोद व निषाद पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी आनंदसेन यादव ने कहा कि देश का चैकीदार देश की जनता से रोज झूठ बोलता है जिससे देश का लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने कहा कि गठबंधन से भाजपा और आरएसएस पूरी तरह से घबरा चुके हैं। उन्होंने शंका जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस एक बड़ी साजिश रच कर प्रदेश में दंगा करा कर देश व प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष आसाराम निषाद ने की और उनकी अगुवाई में गठबंधन के प्रत्याशी श्री यादव का माला पहनाकर व लड्डू खिलाकर स्वागत किया गया। बैठक का संचालन समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव ने किया। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में सपा के जयसिंह यादव, अनिल यादव बबलू, चंद्रभान यादव, अनिल यादव, अंसार अहमद बब्बन व निषाद पार्टी के अनिल निषाद, सोमू निषाद, गया प्रसाद निषाद, अरविंद निषाद, राम चरण निषाद, रामकेवल निषाद, संतोष निषाद आदि मौजूद थे। प्रवक्ता ने बताया कि 31 मार्च रविवार को सपा कार्यालय लोहिया भवन में समाजवादी पार्टी अयोध्या विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।