सफलता के सही मापदण्ड कड़ी मेहनत व लगन : प्रो. अशोक शुक्ला

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

इमरजिंग ट्रेंड्स इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सम्पन्न

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0ई0टी संस्थान में कल्पना चावला सभागार में इमरजिंग ट्रेंड्स इन इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्पन्न हुई। समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के इन्टरनल क्वालिटी एश्योरेन्स सेल के निदेशक प्रो0 अशोक कुमार शुक्ल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शोधार्थियों को हमेशा विषय के अनुरूप ही शोध कार्य करना चाहिए है। सकारात्मक शोध से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। दो दिवसीय कार्यशाला में जो ज्ञान प्राप्त किया है इसको सही मायने में तभी सफल माना जायेगा जब आप व्यवहारिक रूप में धरातल पर कुछ कर सके। प्रो0 शुक्ल ने कहा कि सफलता के सही मापदण्ड कड़ी मेहनत व लगन है। इसके बिना व्यक्ति को सफलता नहीं मिल सकती। इसलिए विद्यार्थी को हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए।
कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र ने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला संस्थान के विकास में एक मील का पत्थर के रूप में कार्य करेगी। इसकी सफलता के लिये संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला के समापन पर मुख्य अतिथि प्रो0 अशोक शुक्ल, पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल, डाॅ0 विनोद चैधरी एवं एम0बी0ए0 विभाग डाॅ0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने कार्यशाला में आये शोधार्थियों, प्रतिभागियों एवं छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र वितरित किया।
कार्यशाला के दूसरे दिन प्रथम तकनीकी सत्र में कुल 10 प्रतिभागियों द्वारा शोध-पत्र प्रस्तुत किया गया। प्रथम तकनीकी सत्र में डाॅ0 पारूल यादव द्वारा डाटा साइंस पर विशेष व्याख्यान दिया गया। द्वितीय तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0 उपेन्द्र कुमार ने पैटर्न रिकगनिशन विषय पर व्याख्यान दिया। इस सत्र में कुल 6 शोध-पत्र प्रस्तुत किया गये। कार्यशाला में एप्लाइड साइंस के कुल चार सामानान्तर सत्र चले। जिसमें विश्वसरैया विश्वविद्यालय, बंगलौर के प्रो0 गिरीष ए0 ने ग्राफ थ्योरी के विभिन्न माडलों को आज के संदर्भ में उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताया। दूसरे वक्ता प्रो0 मोहन कुमार वी0 ने गणित को प्राकृतिक विज्ञान से जोडा एवं कई मशीनों को माडल के रूप में प्रस्तुत किया। मेंटर संस्थान में मैकैनिकल विभाग के प्रो0 मोहन ने पी0पीटी0 के माध्यम से शोथार्थिंयों को तकनीकी जानकारी प्रदान की। पर्यावरण विज्ञान विभाग के प्रो0 सिद्धार्थ शुक्ल ने बैक्टीरिया के विभिन्न उपचार की विधियों पर प्रकाश डाला। गौतम विश्वविद्यालय विशाखापत्तनम के प्रो0 राजेश कुमार ने वर्तमान समय में बायो ऊर्जा का उत्पादन उसके उपयोग पर विस्तृत चर्चा की। कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों से आये शोध-छात्रों ने 40 से ज्यादा शोध-पत्र प्रस्तुत किये जिसमें बंगलोर से डाॅ0 भव्या बी0ए डाॅ0 सविता के0ए डाॅ0 रेड्डी जे0ए डाॅ0 मोहन ए0ए डाॅ0 अनुराधा ए0ए डाॅ0 शिव प्रसन्ना के0ए डाॅ0 रवि जे0ए आगरा से डाॅ0 आर0 के0 विष्टए डाॅ0 शचिपति ए डाॅ0 रत्ना, डाॅ0 राकेश पाण्डेय ए डाॅ0 वन्दिताए डाॅ0 प्रियंकाए इं0 पियूष राय ए डाॅ0 मनीषए डाॅ0 महिमाए डाॅ0 हरगोविन्दए डाॅ0 रविप्रकाशए डाॅ0 अतुलसेनए डाॅ0 तरून गंगवारए नुपुरए ज्योति ने अपना अपना शोध-पत्र पी0पी0टी0 के माध्यम से प्रस्तुत किया। तकनीकी सत्र को डाॅ0 सुधीर श्रीवास्तवए डाॅ0 महिमाए डाॅ0 वन्दिताए डाॅ0 प्रियंका ने चेयर किया। कार्यशाला का संचालन इं. नुपुर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन शाम्भवी मुद्रा शुक्ला ने किया किया गया।
इस अवसर पर डॉ0 ब्रजेश भारद्वाज, इं. विनीत सिंह, डॉ0 अतुल सेन, श्री अभिनव, इं. पारितोष त्रिपाठी, इं. रमेश मिश्र, इं. परिमल त्रिपाठी, शाम्भवी शुक्ला, इं. कृति श्रीवास्तव, इं. श्वेता मिश्रा, इं. समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, इं. समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं. अंकित श्रीवास्तव, इं. शोभित श्रीवास्तव, इं. नूपूर केसरवानी, ज्योति यादव, इं. आस्था कुशवाहा, रजनी मौर्या, इं. अवधेश दीक्षित, इं. प्रवीन मिश्रा, इं. अवधेश मौर्या, इं. अनुराग सिंह, प्रदीप कुमार, अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर, दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चैरसिया, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, दिलीप यादव, सुनील प्रभाकर , सौहार्द ओझा, शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा सहित शिक्षक कर्मचारी एवं प्रतिभागी उपस्थित रहें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya