दाह संस्कार के बाद पॉजटिव रिपोर्ट के बाद प्रशासन में हड़कंप
गोशाईगंज । प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए चलाए जा रहे हो मुहिम में मुंबई से ट्रेन द्वारा अपने घर तक का सफर तय करने के लिए निकले शख्स की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। शख्स की लखनऊ में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया था। जिसके बाद परिजन हिंदू रीति-रिवाज से शख्स की अंतिम संस्कार कर दिया ।बुधवार को अंतिम संस्कार के बाद शख्स के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद शख्स के गांव,परिजनों व प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूचना पर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शख्श के अंतिम संस्कार में शामिल सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करवा कर मृतक की पत्नी को संदिग्ध मानकर नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मैनपुर निवासी विनोद उपाध्याय 46 वर्ष मुंबई में रहकर अपने साले के साथ गेटवे ऑफ इंडिया पर फोटोग्राफी कर परिवार का पेट पालता था। लॉक डाउन में काम बंद हो जाने के कारण वह परिवार सहित मुंबई से बस्ती जाने वाली ट्रेन पर सोमवार दोपहर लगभग 1ः30 बजे सवार हुआ इटारसी के आसपास उसकी मौत हो गई थी। परिवार वालों को झांसी के आस पास पता चला कि विनोद की मौत हो गई ।लेकिन शव को रास्ते में कहीं नहीं उतारा। ट्रेन जब मंगलवार को दोपहर करीब 2ः30 बजे लखनऊ आई तो जीआरपी ने उसके शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जहां से शख्स की कोरोना की रिपोर्ट आए बगैर ही शव को उसके गृह जनपद अयोध्या के मैनपुर गांव भिजवा दिया। जहां पर उसका अंतिम संस्कार भी कोरोना प्रोटोकॉल के मुताबिक नहीं हुआ बाद में जब शख्स की रिपोर्ट बुधवार को कोरोना पॉजीटिव निकली, तो रेलवे से लेकर स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी सहित सीओ सदर वीरेन्द्र विक्रम,एसडीएम सदर आयुष चौधरी, सहित गोसाईगंज थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र एवं प्रशासनिक अमला मृतक शख्स के गांव पहुंचकर शख्स के अंतिम क्रिया में शामिल सभी को एहतियात के तौर पर होम क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है ।वहीं मृतक की पत्नी को संदिग्ध मानकर उसकी जांच नमूना लखनऊ भेज दिया गया है।
वही सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने एहतियात तौर पर जरूरी कदम उठाए हैं, मृतक की पत्नी को संदिग्ध मानकर उसकी नमूना जांच के लिए भेज दिया गया है।मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे फिलहाल प्रशासन शख्स के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले लोगों की जानकारी इकट्ठा कर रहा है। चिन्हित किए गए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करा दिया गया है।