-स्थानीय कलाकारों ने प्रभु श्रीराम पर गीत, समसामयिक व पारंपरिक गीतों पर झांकियों के माध्यम से दी मनमोहन प्रस्तुतियां
अयोध्या। नव संवतसर की पूर्व संध्या पर संस्कार भारती अयोध्या व अयोध्या महोत्सव न्यास के द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित किया गया नव वर्ष अभिनंदन समारोह।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्वांत रंजन अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,कार्यक्रम अध्यक्ष पूज्य महंत गिरीश पति त्रिपाठी महापौर अयोध्या,अति विशिष्ट अतिथि पूज्य महंत वैदेही वल्लभ शरण जी पीठाधीश्वर बावन मंदिर अयोध्या तथा विशिष्ट अतिथि अनुराधा गोयल अध्यक्ष संस्कार भारती अवध प्रांत, हरीश कुमार श्रीवास्तव प्रांतीय उपाध्यक्ष संस्कार भारती व अध्यक्ष अयोध्या महोत्सव न्यास तथा अमल गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्ववलन से हुआ तदोपरान्त संस्कार भारती का धेय गीत मंच के द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया, मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि, कार्यक्रमाध्यक्ष, अति विशिष्ट अतिथि व विशिष्ट अतिथि का सम्मान अमल गुप्ता, अयोध्या महोत्सव की प्रबंध निदेशक नाहिद कैफ,संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी,संस्कार भारती की महानगर अध्यक्ष ऋचा उपाध्याय एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी आनंद मोटवानी के द्वारा पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा प्रभु श्रीराम पर गीत, समसामयिक व पारंपरिक गीतों पर झांकियों के माध्यम से मनमोहन प्रस्तुतियां दी गयीं जिसमें मुख्य रूप से विजय यादव,अराध्या गौतम, राजेश गौड़, रमा, प्राची व साक्षी आदि की प्रस्तुतियाँ सराहनीय रहीं।कार्यक्रम के अंतर्गत पद्मश्री बाबा योगेंद्र के नाम पर पदम् श्री बाबा योगेंद्र लोककला शोध संस्थान के गठन का लोकार्पण संस्कार भारती के पालक अधिकारी एवं अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांत रंजन जी एवं प्रांत प्रचारक कौशल किशोर जी की उपस्थिति में किया गया। संस्थान के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव जी होंगे तथा संस्थान के सदस्यों में डा ० स्वदेश मल्होत्रा, नाहिद कैफ, अरुण कुमार द्विवेदी, ऋचा उपाध्याय, विजय यादव होंगे।
मुख़्त अतिथि ने अपने उदबोधन में संस्कार भारती के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए सभी को भारतीय नववर्ष की शुभकामनायें प्रेषित की, स्वांत रंजन जी ने अपने उदबोधन में कहा कि भारतीय नववर्ष का आगमन मात्र तिथियों का परिवर्तन नहीं है बल्कि यह एक प्राकृतिक व खगोलीय परिवर्तन है जिसका अपना एक वैज्ञानिक, अध्यात्मिक एवं प्राकृतिक महत्व है। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का परिचय हरीश कुमार श्रीवास्तव जी ने दिया जबकि आये अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रमाध्यक्ष एवं महापौर अयोध्या महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने दिया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, ब्लॉकप्रमुख संघ अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित सिंह, पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, शक्ति सिंह, कृष्णकुमार पांडेय खुन्नू, राधेश्याम त्यागी, बृजेश ओझा, जनार्दन पांडेय, प्रमेश पांडेय, मोहित मिश्रा,रवि चौधरी, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अम्बिकेश त्रिपाठी,आदि लोग उपस्थिति रहे।