अमानीगंज-बहादुरगंज संपर्क मार्ग की स्थिति बदहाल

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-गड्ढों और कीचड़ से परेशान हो रहे राहगीर, जनप्रतिनिधि बेखबर

मिल्कीपुर। जनपद के अमानीगंज विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत बहादुरगंज से अमानीगंज बाजार को जोड़ने वाली लगभग 11 किलोमीटर लंबाई का संपर्क मार्ग इन दिनों बदहाल स्थिति में है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, और बरसात के कारण इन गड्ढों में पानी भर गया है। गड्ढों और कीचड़ से परेशान हो रहे राहगीर।

विभागीय उपेक्षा का दंश झेल रही प्रतिदिन हजारों लोगों के गुजरने वाली विधानसभा मिल्कीपुर की यह सड़क जो कि विधानसभा रुदौली ही नहीं सीमावर्ती जनपद सुल्तानपुर स्थित हलियापुर को भी जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क है से बेखबर जनप्रतिनिधियों का भी इस ओर ध्यान नहीं जाता। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने बरसात से पहले सड़क की मरम्मत कर दी होती, तो स्थिति इतनी खराब नहीं होती। गड्ढों में भरा पानी न केवल सड़क को और अधिक क्षतिग्रस्त कर रहा है, बल्कि राहगीरों के लिए भी खतरा बन गया है।

खंडासा निवासी अधिवक्ता सूरज कौशल ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण जब कोई वाहन गुजरता है, तो गड्ढों में भरे पानी और कीचड़ के छींटे आसपास के लोगों पर पड़ते हैं। आए दिन बाइक सवार गड्ढों में फंसकर गिर रहे हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं फिर भी पीडब्ल्यूडी विभाग इस मार्ग की मरम्मत के प्रति गंभीर नहीं है।

अगर बरसात से पहले सड़क की मरम्मत कर दी जाती, तो गड्ढे गहरे होने और सड़क के और अधिक टूटने की नौबत नहीं आती। बरसात के मौसम में मरम्मत कार्य और भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है, क्योंकि पानी भरे गड्ढों के कारण मरम्मत का काम प्रभावी ढंग से नहीं हो पाता।इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के जूनियर इंजीनियर (जेई) प्रशांत मणि त्रिपाठी ने बताया कि विभाग जल्द ही इस सड़क की मरम्मत शुरू करेगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya