अयोध्य। मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी का स्वास्थ सम्बन्धी हालचाल लिया जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं तो वही अयोध्या सूचना विभाग के उप सूचना निदेशक डॉ मुरलीधर सिंह ने भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की आप को बताते चले कि श्री त्रिपाठी लंबे समय से लीवर की विमारी से ग्रसित थे जिनका सफल ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज के प्रिंशिपल ड्राक्टर सत्यजीत वर्मा के द्वारा सफल किया गया तब से मिलनेजुलने वालों का तांता लगा हुआ है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री मेयर ऋषिकेश उपाध्याय उत्तरप्रदेश जनर्लिस्ट एसोसिएशन के अयोध्या अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी महामन्त्री डीके तिवारी संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव जेपी गुप्ता वैद आरपी पांडेय वरिष्ठ पत्रकार के बी शुक्ला पत्रकार अजय माझी ए के दास अंसुमान तिवारी मुकेश मौर्य कुरुक्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कौशिक डॉ कुँवर मिश्र डॉ दशरथ सिंह तोमर डॉ सम्राट मौर्य महन्थ रमेश्वरी शरण महन्थ दिनेश दास अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह गांधी सन्तोष वर्मा अभिनेता राहुल बूचर विंदु दारा सिंह के साथ साथ रिश्तेदार व शुभ चिंतकों का तांता लगा हुआ है।