अयोध्या। मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने पद्मश्री मोहम्मद शरीफ से मुलाकत कर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। शरीफ चचा गम्भीर रोगों से पीड़ित हैं। उनका इलाज लखनऊ से चल रहा है। वर्तमान में पद्मश्री मोहम्मद शरीफ खिड़की अली वेग स्थित अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे है। कुशल क्षेम जानने उनके आवास सपत्नी पहुंचे मण्डलायुक्त ने शीघ्र ही स्वस्थ्य होने की कामना की।
उनके पुत्र मोहम्मद सगीर से तथा अन्य परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। मो. सगीर ने स्वास्थ्य को लेकर कुछ बिन्दुओं पर मण्डलायुक्त का ध्यान आकृष्ट किया। मण्डलायुक्त ने नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार सिंह, उप सूचना निदेशक डॉ मुरली धर सिंह सहित नगर स्वास्थ्य अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी अवधेश कुमार जायसवाल, क्षेत्र के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।