कमिश्नर ने महिला अस्पताल व टीवी क्लीनिक का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कहा- नेम प्लेट लगाकर काम करें सभी अस्पताल के कर्मचारी

अयोध्या। कमिश्नर नवदीप रिणवा द्वारा जिला महिला अस्पताल व राजकीय टीवी क्लीनिक का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। कमिश्नर नवदीप रिणवा ने कहा कि निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं जैसी हम अपेक्षा कर रहे थे उतनी अच्छी नहीं मिली संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह भी समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करते रहे। और कहा कि सभी डॉक्टर सभी नर्स व सभी कर्मचारी समय पर अपनी ड्यूटी पर उपलब्ध रहें ड्यूटी के समय कोई भी अपने व्यक्तिगत कार्य से बाहर ना जाए सभी लोग अपनी ड्रेस, एप्रेन, नेम प्लेट लगा कर रहें। जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि जो मरीज भर्ती हैं यदि दिखाने आए हैं परिचय काउंटर पर संबंधित कर्मचारी देर से आ रहे हैं, तो समय पर आना चाहिए उन्हें निर्देशित किया है।

महिला अस्पताल में एक मरीज से भी बात की जिन्हें नाश्ता नहीं मिला था संबंधित इंचार्ज को निर्देशित किया की कड़ाई से देखें जो कांट्रेक्टर है वह सभी को हर चीज निर्धारित मात्रा में गुणवत्ता पर उपलब्ध कराएं आज जो नाश्ता नहीं मिला उसके लिए कार्यवाही करें। जो भी कर्मचारी लेट आ रहे हैं बिना ड्रेस के आ रहे उन पर कार्यवाही करें जिससे बाकी और पर भी एक संदेश जाए। सब लोग अस्पताल में सबसे पहले उपस्थित हो पूरे ड्रेस में रहे। नेम प्लेट के साथ रहे जो सर्विसेज गवर्नमेंट जिसका पैसा दे रही है वह सर्विसेज हमारे लाभार्थी तक पहुंचे इसको सुनिश्चित करें। उसमें गुणवत्ता हो लाभार्थियों से अच्छे ढंग से बातचीत करें। अनावश्यक उनको इंतजार ना कराये साफ सफाई रखें। महिला अस्पताल में देखा कि कुछ जगह पर लाइट खराब थी अंधेरा सा था निर्देशित किया कि सफाई करें प्रकाश की व्यवस्था करें। बताया कि समय-समय पर आकस्मिक रूप से निरीक्षण होता रहेगा।

इसे भी पढ़े  मां सरयू की भव्य आरती में शामिल हुईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

सीएमओ डॉ अजय राजा को भी बताया आप भी स्वयं सुबह 8ः00 बजे आकस्मिक निरीक्षण करें वही कहा कि राजकीय टीवी क्लीनिक के जो प्रभारी हैं उनके पास अतिरिक्त चार्ज है वह एडिशनल सीएमओ भी हैं उन्हें कहा कि आपका बाकी कार्य 10ः00 बजे से शुरू होता है तो आप राजकीय टीवी क्लीनिक 8ः00 से 10ः00 तक समय दे सकते हैं। वही कहा कि मेरी अपेक्षा रहेगी कि सभी अधिकारियों से आने वाले समय में हम ऐसे ही आकस्मिक निरीक्षण करें आज जो स्थिति मिली है इससे बेहतर व्यवस्था मिलेगी और इस पर निरंतर सुधार आएगा और अच्छी से अच्छी सुविधा हम अयोध्या के लोग हैं उन्हें उपलब्ध करा पाएंगे। करवाई पर उन्होंने कहा कि कांट्रेक्टर जिन को खाना देना था उनके खिलाफ हम कार्रवाई के लिए लिख रहे हैं और जो लोग उपलब्ध नहीं थे उनके लिए चेतावनी दी जा रही है क्योंकि आज पहला निरीक्षण था आज कार्रवाई नहीं कर रहे हैं चेतावनी दे रहे हैं अगर आगे इस तरह की खराब स्थिति मिलेगी तो अवश्य ही कड़ी कार्रवाई के लिए अपनी संतुति संबंधित अधिकारियों को करेंगे।

पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर की महिला अस्पताल से पेशेंट को प्राइवेट अस्पताल ले जाया जा रहा है इस पर कमिश्नर नवदीप रिणवा ने कहा कि ऐसा हमारी जानकारी में तो नहीं है अगर ऐसा कोई करता है गलत करता है और हमारी जानकारी में आने पर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और कहा कि यह अभी देखा जाएगा कि इसमें कोई कर्मचारी या चिकित्सक का कोई गठजोड़ है जिसकी सिफारिश करते हैं इसकी भी जांच की जाएगी और हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी मरीज को अनावश्यक प्राइवेट अस्पताल की ओर ले कर ना जाए। वही मंगलवार को प्रातः देवकाली वार्ड का भी आकस्मिक निरीक्षण किया मंदिर में दर्शन किया और कुछ गलियां देखी एक सुलभ शौचालय था उसको साफ सफाई करने के निर्देश दिए नगर निगम उसे चला रहा है। एक सुलभ शौचालय तुलसी उद्यान के बगल में है जो सुलभ इंटरनेशनल से अपेक्षा है उसकी स्थिति ऐसी नहीं थी जैसी अपेक्षा है उनके सहायक नियंत्रक प्रवीण कुमार सिंह को मैंने निर्देश दिया है कि आप सारे सुलभ शौचालय की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर ले आगे से जब भी मैं क्षेत्र भ्रमण करूंगा तो उन्हीं के सुलभ शौचालय का प्रयोग करूंगा। जहां सफाईकर्मी नहीं मिले थे वहां सफाई कर्मी रखें ।

इसे भी पढ़े  दीपोत्सव की सफलता के लिए कुलपति ने राम की पैड़ी पर किया पूजन अर्चन

वहीं उन्होंने कहा कि जिला महिला अस्पताल की कार्यप्रणाली को परखने के लिए जैसे टेस्ट एफआईआर होती है वैसे ही टेस्ट मरीज को भी भेज देंगे उसको देखेंगे कि क्या इस तरह कोई सही बात है कोई बात सामने आ रही है अगर बात कोई सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी वही पत्रकारों के द्वारा पूछे गए प्रश्न पर कमिश्नर नवदीप रिणवा ने कहा कि निरंतर निर्देश मेरे नगर निगम को सफाई कर्मियों से लेकर सफाई नायक, सहायक नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, नगर आयुक्त सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाएं आज जैसे मैं देवकाली मंदिर गया था वहां जो गली जाती है जहां से प्रारंभ होती है वहां से थोड़ा टूटी हुई थी सफाई नहीं थी खासकर जब नवरात्रों में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं समय क्या ध्यान रखना चाहिए नगर निगम को किस समय कहां पर ज्यादा लोगों का आगमन हो रहा है उस स्थान पर अतिरिक्त सफाई करा दें।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya