-परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने रविवार देर रात्रि महाकुंभ 2025 के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं हेतु सरकार द्वारा लगभग 2000 व्यक्तियों के ठहरने के लिए मल्टीलेबल पार्किंग/बालू घाट तिराहे के समीप बनाये गये आश्रय स्थल/रैन बसेरे का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान सम्पूर्ण परिसर का अवलोकन करते हुये यहां ठहरने वाले श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनसे यहां मिलने वाली सुविधाओं के बारे में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि यहां पर बनाये गये मोबाइल टायलेट की नियमित साफ सफाई हों इसके लिए एक डेडिकेटेड टीम तैनात रहे जो गंदा होने पर उसे तत्काल साफ करायें और श्रद्धालुओं हेतु पानी की व्यवस्था के लिए सप्लाई पानी के साथ साथ पानी के टैंकर की भी अतिरिक्त व्यवस्था रहे। उन्होंने सम्बंधित एजेंसी के प्रतिनिधि को परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
उक्त के अतिरिक्त महाकुंभ 2025 के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर आतिथ्य भाव एवं उनकी यात्रा अनुभव के सुखद अनुभूति हेतु सरकार द्वारा विभिन्न स्थलों यथा-उदया तिराहे के समीप लगभग 4000 व्यक्तियों हेतु 200 टेंट की व्यवस्था की गयी है, जिसमें खान-पान एवं प्रवास व्यवस्था होंगी। और स्फटिक शिला के समीप 1000 व्यक्तियों की क्षमता वाला आश्रय स्थल/रैन बसेरा भी संचालित है। निरीक्षण के दौरान सभी सम्बधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।