-बाउंड्री वॉल निर्माण में कमी पाए जाने पर उसको पुनः निर्माण करने के निर्देश
अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार ने उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडे के साथ सोमवार को अयोध्या लखनऊ मार्ग पर स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के द्वार (श्री राम द्वार), अयोध्या रायबरेली मार्ग पर स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के द्वार (गरुण द्वार), अयोध्या सुल्तानपुर मार्ग पर स्थित टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के द्वार (भरत द्वार), व अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित की जा रही वशिष्ठ कुंज योजना के निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
मण्डलायुक्त ने टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के द्वार के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तत्काल ठीक करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए। इसके साथ-साथ गरूण द्वार निर्माण स्थल पर भूमि अधिग्रहण के लिए एक सप्ताह में नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश उपनिदेशक पर्यटन को दिए और कहा कि कार्य में प्रगति लाते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्धता के साथ कराया जाए।
मंडलायुक्त ने वशिष्ठ कुंज योजना के निर्माण कार्यो को देखते हुए बाउंड्री वॉल के निर्माण में कमी पाए जाने पर उसको पुनः निर्माण करने के निर्देश करवाई संस्था को दिए। इसके साथ साथ निर्माण कार्यो में तेजी लाते हुए गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में कार्य को पूर्ण करें। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्माण कार्यो के विषय में संबंधित अधिकारियों से संक्षिप्त जानकारी ली। इस दौरान उपनिदेशक पर्यटन बृज पाल सिंह, सहायक अभियन्ता, यूपी प्रोजेक्ट्स कार्पोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई 11 के अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।