मण्डलायुक्त और जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास की परियोजनाओं का किया निरीक्षण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-राम की पैड़ी पर विजिटर गैलरी व सेल्फी प्वाइंट और पर्यटन सुविधाओं की ली जानकारी

अयोध्या। मण्डलायुक्त राजेश कुमार व जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा पर्यटन विकास योजनान्तर्गत कई परियोजनाओं व विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने सर्वप्रथम अयोध्या में राम की पैड़ी पर विजिटर गैलरी/सेल्फी प्वाइंट और पर्यटन सुविधाओं के कार्यो की जानकारी की गयी।

निरीक्षण के दौरान कार्यस्थल पर स्तम्भ, स्टेज, पाथवे, प्लेटफार्म, 02 नग स्टोन दीया, 02 नग स्टोन प्लान्टर, कच्ची पार्किंग, पक्की पार्किंग, रामकथा पार्क के कार्य को देखा गया तथा आगामी दीपोत्सव 2025 से पूर्व उक्त परियोजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यो को शीघ्र मानक के अनुसार पूर्ण करने के साथ-साथ एकत्रित मलबे को हटाने के सख्त निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये गये। अगले चरण में अधिकारीद्वय ने सरयू नदी के नयाघाट से लक्ष्मणघाट तक पर्यटन सुविधाओं का विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्यो का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पाथवे, आरती स्थल, छतरी में फलोरिंग के कार्य एवं स्टेप पर पत्थर लगाने का कार्यो को तेजी के साथ मानक के अनुरूप अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसी क्रम मे मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी ने अयोध्या में सरयू रिवरफ्रंट के निर्माण तथा श्रीराम मंदिर से जोड़ने के कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना प्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि घाट का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य को 30 सितम्बर 2025 तक पूर्ण कर दिया जायेगा।

उक्त परियोजना के अन्तर्गत इंटरप्रिटेशन वाल के लाईट एरिया में फिलिंग कराने, इण्टरप्रिटेशववाल के पीछे स्लोप को सही तरीके से, घाट के स्टेप पर बचे हुए पत्थर के कार्य, स्टोन छतरी, छतरी फ्लोरिंग और स्टोन जाली के कार्य तथा हेलीपैड के पास बने रैम्प को स्टेप में बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर, उपजिलाधिकारी सदर, यूपीपीसीएल के अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya