-महामारी से सुरक्षा को लगेगा कोविड-19 वैक्सीनेशन
अयोध्या। मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को जिला महिला चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन के ड्राईरन(रिहल्सल) का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर अधिकारी द्वय ने रजिस्ट्रेशन कक्ष, वैक्सीनेशन कक्ष, वेटिंग कक्ष व ऑब्जरवेशन कक्षों का निरीक्षण किया तथा प्रत्येक कक्ष में तैनात कर्मियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। मंडलायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन से संबंधित कर्मियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की स्पष्ट जानकारी सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन कक्ष में तैनात सभी कर्मियों को संक्रमण से बचाव संबंधी सभी उपायों का अनिवार्य रूप से उपयोग करते हुए वैक्सीनेशन के कार्य को करने के निर्देश दिए। बताया कि टीकाकरण के उपरांत लोगों को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा अतः ऑब्जरवेशन कक्ष में टीकाकरण के उपरांत लोगों के बैठने को पर्याप्त जगह, कुर्सियों तथा आवश्यक दवाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। वैक्सीनेशन प्रक्रिया यात्रा रजिस्ट्रेशन, कार्ड को भरने, पोर्टल पर फीडिंग करने, टीकाकरण के उपरांत लोगों को बरतने वाली सावधानियां की जानकारी देने आदि के बारे में कर्मियों से जानकारी ली गई तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को क्रियान्वित करने तथा इससे संबंधित सभी तैयारियों/कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इसके बाद डीएम अनुज झा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मसौधा व श्री राम चिकित्सालय अयोध्या में वैक्सीनेशन को चलाए जा रहे ड्राई रन का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित स्टाफ को फार्म भरने, इंटरनेट की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, ऐप को अपडेट रखने तथा सभी कर्मियों को उनकी जिम्मेदारियों की स्पष्ट जानकारी रखने के निर्देश दिए। जनपद में 03 शहरी व 03 ग्रामीण कुल 6 चिकित्सालय में दो दो टीमों द्वारा 25-25 लोगों वैक्सीनेशन हेतु ड्राई रन किया गया।