विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी होने के बावजूद शिक्षकों का नहीं है अवकाश
अयोध्या। ठंड लगने से महिला अध्यापिका की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पूर्व कन्या माध्यमिक विद्यालय दर्शन नगर की सहायक अध्यापिका सुधा यादव की ठण्ड लगने से आकस्मिक मौत हो गई, घटना गुरूवार की बताई जा रही है।
बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा जहां भीषण ठण्ड को लेकर विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी दे दी गयी है वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय पहुंचना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे इस भीषण ठण्ड में भी अध्यापक विद्यालय जाने को मजबूर हैं।
घटना को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है। घटना को लेकर जिलाध्यक्ष डॉ संजय सिंह मंत्री – प्रेम वर्मा कोषाध्यक्ष-सचिन त्रिपाठी सहित प्रमेश कुमार पांडे प्रधानाचार्य, अनूप द्विवेदी सहायक अध्यापक, राजेश चौधरी, सुभाष कुमार, रमेश यादव विजय, विजय कुमार यादव सहित जनपद के भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया है।
स्कूल बंद होने से बच्चों को राहत, अध्यापकों को जाना पड़ा विद्यालय
अयोध्या। मौसम का पारा लुढ़ककर 6 डिग्री सेंटीग्रेट हो जाने से कड़ाकेदार ठण्ड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। ज्यादातर लोग घरां में कैद होकर रह गये और सर्दी से बचने के लिए अलाव के इर्द गिर्द सिमटे रहे। जो लोग बाहर भी निकले वह भी गर्म कपड़ो से अपने आप को ढ़ंके रहे।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने गुरूवार शुक्रवार को कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है इसलिए छात्र-छात्राओं को ठिठुरते हुए स्कूल नहीं जाना पड़ा। दूसरी ओर अध्यापकों को छुट्टी नहीं दी गयी थी और उन्हें समय से विद्यालय जाना पड़ा। चूंकि विद्यालयांं में पठन पाठन नहीं हो रहा इसलिए ज्यादातर शिक्षकों ने अवकाश ले लिया वहीं जो शिक्षक विद्यालय गये भी वह दिनभर अलाव तापते रहे और प्रशासन को कोसते रहे।
दूसरी ओर सीबीएसई संचालित विद्यालयों के अलावां कुछ विद्यालयों ने पहले ही शीतकालीन अवकाश घोषित कर रखा है जिसके कारण विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्कूल न जाने से राहत मिली है। बिडम्बना यह है कि जहां कक्षा 1 से 12 तक स्कूल में शीतलहरी के कारण छुट्टी कर दी गयी है वहीं नन्हें मुन्ने बच्चों के आंगनबाड़ी केन्द्र खुले हुए हैं और बच्चों को ठिठुरते हुए पठन पाठन करना पड़ रहा है। इसबात को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है और उन्होंने जिलाधिकारी से मांग किया है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी भीषण सर्दी में छुट्टी कर दी जाय जिससे बच्चों को राहत मिल सके।