-मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमले में आई तेजी
सोहावल। आगामी 9 जुलाई को मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक अमले में तेजी आ गई है। शनिवार को कमिश्नर आईजी जिलाधिकारी एस एस पी के साथ दर्जन भर विभागों से जुड़े आला अधिकारी कर्मचारी गंगा के उद्गम स्थल पंडितपुर पहुंचे। नव सृजित हुई इस गंगा के किनारे मुख्यमंत्री के हाथों पौधरोपण कार्यक्रम कराया जाना यहीं से जिले में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत होगी।
कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके नजरिए से सभा स्थल हेलीपैड आदि का स्थान तय कर दिया गया और आला अधिकारियों ने संबंधित विभागों को समय से सारे कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
ऋषि रमणक मुनि की तपो स्थली मानी जाने वाली इस भूमि से लगी इस नव सृजित गंगा को पुनर्जीवित कर इसके महत्व को दुनिया के सामने लाने के लिए पिछले 2 साल से कवायद चलती रही है। जिसे इस वर्ष अमली जामा पहनाया जा सका और शासन ने भी भारी भरकम धनराशि आवंटित की है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगभग ढाई सौ सफाई कर्मी और मजदूर बुलडोजर के साथ सभा स्थल पर लगे हुए हैं।
इसकी निगरानी की जिम्मेदारी उप जिलाधिकारी सोहावल अभिषेक सिंह को सौंपी गई है। जिन्होंने पूछे जाने पर बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम की संभावित तिथि 9 जुलाई बताई गई है। मिनट टू मिनट कार्यक्रम का आना अभी शेष है। सुरक्षा और शांति को देखते हुए सभी तरह के एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं। शासन से मिले दिशा निर्देशों के क्रम में आयोजन के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।