-अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान 22 अक्टूबर से 19 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का करेगा आयोजन
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान आगमी 22 अक्टूबर से 19 दिसंबर तक काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष भव्य तरीके से मनाएगा। संस्थान का यह द्वीमासिक आयोजन शहीद अशफाक उल्ला खां की जयंती पर प्रारंभ होकर काकोरी एक्शन के शहादत दिवस 19 दिसंबर तक चलेगा। संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल की अध्यक्षता में अवंतिका होटल में संपन्न बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि 2025 देश के इतिहास में शताब्दी वर्ष की तरह दर्ज किया जाएगा।
इसी वर्ष काकोरी एक्शन, कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना और आर एस एस की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा की तीनों घटनाएं भारतीय संस्कृति, राजनीति और आजादी की लड़ाई के लिए यादगार और इतिहास है।इनको नयी पीढ़ी तक इमानदारी से पहुंचाने का दायित्व संस्थान को निभाना है।
संस्थान के सेक्रेटरी विश्व प्रताप सिंह अंशू ने बैठक के निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह में आयोजन समिति का गठन किया जाएगा। समिति में सभी राजनीतिक दलों, बुद्धजीवी संगठनों, सामाजिक संगठनों, सांस्कृतिक संगठनों के अलावा प्रमुख समाजसेवी लोगों को शामिल किया जाएगा।
नवंबर माह में स्वतंत्रता संग्राम के अनेक घटनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को क्रांतिकारी शहीदों के इतिहास की जानकारी देने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को नक़द ईनाम और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। विभिन्न स्कूलों के गरीब छात्रों को नक़द छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। शहादत दिवस पर अंध विद्यालय के छात्रों को वस्त्र प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा 22 अक्टूबर को तथा चयनित लोगों की घोषणा 22 नवंबर को की जाएगी। बैठक में अरशद अफ़जाल खान, जसबीर सिंह सेठी,अमन गांधी, विकास सोनकर, इरफान अहमद, आनन्द द्विवेदी, अब्दुल रहमान भोलू,जुनैद अहमद राईन, रोहित कुमार सहित संस्थान के सदस्य, पदाधिकारी मौजूद थे।