अयोध्या। फैजाबाद रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिंगनल के पास गिट्टी उतार रही मालगाड़ी का एक डिब्बा शनिवार को लगभग 3 बजे पटरी से उतर गया। डिब्बा पटरी से उतरने के बाद रेल विभाग में अफरातफरी मच गयी।
मालगाड़ी का जो डिब्बा पटरी से उतरा है वह अन्तिम डिब्बा था जिसके कारण बड़ी समस्या होते-होते बची। डिरेल हुए मालगाड़ी के डिब्बे को अलग करके शेष डिब्बे को रेलवे स्टेशन के खाली ट्रैक पर ले जाकर खड़ा कर दिया गया। जैक के माध्यम से रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने पटरी से उतरे डिब्बे को पटरी पर लाने का अथक प्रयास किया जब सफलता नहीं मिली उसे उच्चाधिकारियांे को एआरटी भेजने का अनुरोध किया गया। ट्रैक बाधित हो जाने के कारण लखनऊ और वाराणसी की तरफ से आने जाने वाली ट्रेने पहले ही रोंक दी गयीं तथा दर्जनों ट्रेनों को बाराबंकी से गोण्डा व सुल्तानपुर की ओर डावर्ट कर दिया गया। फैजाबाद रलेवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को घंटो हलकान होना पड़ा।
3
previous post