मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, घंटो बाधित रहा यातायात

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। फैजाबाद रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर सिंगनल के पास गिट्टी उतार रही मालगाड़ी का एक डिब्बा शनिवार को लगभग 3 बजे पटरी से उतर गया। डिब्बा पटरी से उतरने के बाद रेल विभाग में अफरातफरी मच गयी।
मालगाड़ी का जो डिब्बा पटरी से उतरा है वह अन्तिम डिब्बा था जिसके कारण बड़ी समस्या होते-होते बची। डिरेल हुए मालगाड़ी के डिब्बे को अलग करके शेष डिब्बे को रेलवे स्टेशन के खाली ट्रैक पर ले जाकर खड़ा कर दिया गया। जैक के माध्यम से रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने पटरी से उतरे डिब्बे को पटरी पर लाने का अथक प्रयास किया जब सफलता नहीं मिली उसे उच्चाधिकारियांे को एआरटी भेजने का अनुरोध किया गया। ट्रैक बाधित हो जाने के कारण लखनऊ और वाराणसी की तरफ से आने जाने वाली ट्रेने पहले ही रोंक दी गयीं तथा दर्जनों ट्रेनों को बाराबंकी से गोण्डा व सुल्तानपुर की ओर डावर्ट कर दिया गया। फैजाबाद रलेवे स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को घंटो हलकान होना पड़ा।

इसे भी पढ़े  जेल में बंद कैदियों ने किया महाकुंभ स्नान
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya