-राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर कानपुर से अयोध्या जा रही थी बस
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बसहा चौराहे के समीप बस पलट जाने से राम भक्त यात्री फंस गये। पलटने तथा बस यात्रियों की गुहार सुन दौड़े दौडे स्थानीय निवासियों राहगीर वाहन चालकों द्वारा घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस की मदद से रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। घायल लगभग पंद्रह बस सवारों को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाया।
इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी सत्तीचौरा जिंतेंद्र सिंह ने बताया कि बस संख्या यूपी 77 एन 3569 कानपुर से यात्रियों को लेकर अयोध्या जा रही थी। इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरसेंडी मोड़ पार करते ही अनियंत्रित हो पलट गयी। घटना की सूचना पर पहुंचकर घायल चौबेपुर निवासी रैनू विश्वकर्मा अयेरवा रामा देवी निवासी विद्या देवी रजनी विश्वकर्मा कल्याणपुर निवासी रजनी विश्वकर्मा, सुमन विश्वकर्मा, कल्याण पुर चौबे पुर निवासी रानी, महोबी सगर निवासी सेमा, लक्ष्मण सिंह, अंश, महेश सिंह,मंदना निवासी विनीता गुप्ता,कन्नौज निवासी विशाल शर्मा उनकी पत्नी प्रिया शर्मा योगेंद्र उनकी पत्नी व 15 वर्षीय बेटी मुस्कान को चोटें आईं। सभी को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजवाया। इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई। चोटिल से बचने वाले सभी यात्रियों को दूसरी बस से गनतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है।
घायलों को देखने पहुंचे तहसीलदार किया मदद
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र में बसहा चौराहा के समीप नेशनल हाइवे 27 पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को जिला अस्पताल में देखने के तहसीलदार सोहावल प्रदीप कुमार सिंह व नायब तहसीलदार रेशू जैन के साथ पहुंचे।
इस दौरान दोनों अधिकारियों ने घायलों का हाल-चाल लिया और दुख दर्द साझा किया। यहां बिस्किट,पानी,फल आदि वितरित किया। इस दौरान तहसीलदार ने स्वस्थ्य दर्शनर्थियों को जिनको चोट नहीं आई है। उनको गंतव्य के लिए सुरक्षित वापस करने का भी प्रबन्ध किया गया।