-हत्या के पीछे बहन के फोन पर किसे से बात करने को लेकर हुआ विवाद
अयोध्या। जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां भाई ने अपनी ही बहन की हत्या कर दी। यह वारदात मटौली का पुरवा गांव में शनिवार को घटी। पटरंगा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने साक्ष्य जुटाए और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे बहन के फोन पर किसे से बात करने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना में ऑनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
पटरंगा थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी किशोर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।