-जलेस ने की विमोचन कार्यक्रम की तैयारी बैठक
अयोध्या। जनवादी लेखक संघ, फ़ैज़ाबाद द्वारा आगामी रविवार, 17 अगस्त को आयोजित हो रहे एडवोकेट रामजीत यादव ‘बेदार’ की ग़ज़लों की किताब ‘जलते सवालों तक’ के विमोचन कार्यक्रम के संबंध में स्थानीय अवंतिका होटल के सभागार में एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता लेखक संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद ज़फ़र ने की, इस मौक़े पर उन्होंने सभी सदस्यों से मिल-जुलकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। संगठन की वरिष्ठ सदस्य विनीता कुशवाहा ने विमोचन कार्यक्रम के संबंध में कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए।
बैठक में सचिव डॉक्टर विशाल श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की रूपरेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा की और वक्ताओं के संबंध में सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिन्दी के महत्वपूर्ण कवि स्वप्निल श्रीवास्तव करेंगे जबकि जानेमाने आलोचक रघुवंशमणि, उर्दू की मशहूर रचनाकार डॉक्टर बुशरा खातून एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर सैयद हुसाम हैदर इस अवसर पर अपना विशिष्ट वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक सत्यभान सिंह जनवादी ने कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा और अन्य तैयारियों के संबंध में बातचीत की। बैठक में मौजूद उपाध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिन्हा नीर, पूजा श्रीवास्तव, वाहिद अली वाहिद, कबीर एवं ब्रजेश श्रीवास्तव ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में आगामी राष्ट्रीय सम्मेलन के संबंध में भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया और सांगठनिक गतिविधियों को तेज़ी से आगे बढ़ाने पर बल दिया गया।