-रिश्तेदार समेत चार की मौत, भीड़ ने फूंकी बोलोरो
अयोध्या। होली पर हैदरगंज थाना क्षेत्र में एक साइकिल सवार को टक्कर मार भाग रही बोलोरो ने एक बाइक को टक्कर मार दी और सड़क किनारे पेड़ में जा भिड़ी। हादसे में बाइक सवार रिश्तेदार समेत चार की मौत हो गई। दुर्घटना चौरे बाजार हैदरगंज मार्ग पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पारा राम के पास शुक्रवार शाम हुई ।
बताया गया कि हैदरगंज की तरफ से बोलोरो चौरे बाजार की तरफ जा रही थी । इसी दौरान बोलोरो के चालक ने एक साइकिल में टक्कर मार दी,जिससे साइकिल सवार पारा राम निवासी अंकित (20) घायल हो गया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक से बोलोरो का पीछा किया।
इसी दौरान बोलोरो ने एक बाइक में टक्कर मार दिया और काफी दूर तक घसीट ले गई, जिससे बाइक और बोलोरो में आग लग गई। इसके बाद अनियंत्रित बोलोरो सड़क किनारे पेड़ में जा टकराई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बोलोरो को आग के हवाले कर दिया। हादसे में बाइक सवार चारों लोगो की मौत हो गई ।
मृतकों की पहचान राम केवल पुत्र प्रभु 50 वर्ष, इंद्रजीत पुत्र राम केवल 30 वर्ष निवासी पाराराम मुजऱे भारीनाथपुर , थाना हैदरगंज,जेठू पुत्र अज्ञात 40 नया पूरा थाना जयसिंह पुर जिला सुल्तानपुर राम संजीवन राम सजीवन पुत्र राम अवतार 50 निवासी पारसाराम के रूप में हुई है। बोलोरो के चालक भास्कर उपाध्याय उर्फगोबिंद पुत्र राजन निवासी वैसुपाली थाना हैदरगंज कूद कर फरार हो गया।
मौके की नजाकत को देखते हुए तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह व सीओ पियूष पाल के अलावा सर्किल की बीकापुर, तारुन तथा हैदरगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति नियंत्रण किया है। पुलिस का कहना है कि चालक को हिरासत में लिया गया है।