खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन
अयोध्या। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है इसलिए शिक्षा के साथ-साथ खेल बहुत जरूरी है जिसे शिक्षण संस्थाओं को समय-समय पर आयोजित कराने चाहिए तभी छात्र छात्राओं का समुचित विकास होगा। उक्त बातें ग्रामोदय महाविद्यालय रामपुर सरधा के प्राचार्य डॉ संदीप सिंह ने डीएलएड के दो दिवसीय तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा।
प्रतियोगिता के समापन पर फाइनल खेल में 100 मीटर व 200 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में ग्रामोदय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय रामपुर सरधा की बिंदू पाल ने प्रथम स्थान बनाकर लीग मैच से ही अपना दबदबा कायम रखा। दूसरे स्थान पर राजपति शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय अंजना की चांदनी मिश्रा व श्रीमती विमला सिंह कालेज की खुशबू वर्मा तथा तीसरे स्थान पर ग्रामोदय महिला महाविद्यालय की साक्षी सिंह व ग्रामोदय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय की अर्चना वर्मा ने अपना स्थान बनाया। 800 मीटर बालक वर्ग की दौड़ में ग्रामोदय महाविद्यालय के आशीष सिंह प्रथम, बिमला सिंह महाविद्यालय के अखिलेश पटेल द्वितीय, ग्रामोदय महाविद्यालय के सचितानंद तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी में ग्रामोदय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के कप्तान आशीष सिंह ने श्रीमती विमला सिंह एजुकेशनल एंड मैनेजमेंट की टीम को 15 अंको से हरा कर अपना कब्जा बरकरार रखा। कबड्डी बालिका वर्ग में ग्रामोदय महाविद्यालय रामपुर सरधा व विमला सिंह कॉलेज के बीच खेला गया जिसमें विमला सिंह कॉलेज की कप्तान ज्योति वर्मा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए ग्रामोदय महाविद्यालय को 22 अंको से पराजित किया। खो खो का खेल ग्रामोदय महिला महाविद्यालय रामपुर सरधा व राजपति शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय अंजना के बीच खेला गया जिसमें ग्रामोदय महिला महाविद्यालय विजयी रहा। इसी तरह कुश्ती, चक्का फेंक, गोला फेंक, बैडमिंटन, वालीबाल, एथलेटिक, फुटबॉल, योग सहित अन्य खेलों की प्रतियोगिता का समापन हुआ। इससे पहले ग्रामोदय ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस रामपुर सरधा के प्रबंधक पीएन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। संचालन कालेज के वरिष्ठ हिंदी प्रवक्ता डॉक्टर रामकरन वर्मा ने किया। इस अवसर पर ग्रामोदय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस के प्रबंधक पीएन सिंह, प्राचार्य डा संदीप सिंह, पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य इंजी दीपक सिंह, रमेश मिश्रा, मुकेश प्रताप सिंह रिंकू, डा रामकरन वर्मा, डॉ राकेश वर्मा, मीडिया प्रभारी सीएम यादव, कृष्ण कुमार सिंह, अशरफ अहमद, रेफरी मुस्तफा, सुनील यादव, लोकनाथ त्रिपाठी, देवेंद्र सिंह, राजेश शर्मा, महेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।