27 मई को सुनिश्चित थी युवती की शादी
अयोध्या। थाना खण्डासा क्षेत्र के कोटडीह गांव में 21 वर्षीय युवती का घर के ही कमरे में दुपट्टे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची खंडासा पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अमानीगंज ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटडी के पूरे लालमणि निवासी स्वर्गीय अनिका और करिया शुक्ल के घर पर बीते सात मई की देर शाम छोटा सा मांगलिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें देर रात तक इष्ट मित्र तथा रिश्तेदार भोजन इत्यादि करने के उपरांत अपने घरों को चले गए थे। शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे 21 वर्षीय युवती वंदना का शव घर के अंदर छत में लगे हुक से दुपट्टे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। यह देखते ही घर में कोहराम मच गया तथा चीख-पुकार सुनकर ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी खंडासा पुलिस को दी। सूचना पाकर खंडासा थाने क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी कंधई कला के प्रभारी शंकर यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने फंदे से लटकी युवती का शव नीचे उतरवाकर पंचायत नामा कराया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खंडासा ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटना की गहन छानबीन शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती की शादी आगामी 17 मई को होनी सुनिश्चित थी। फिलहाल युवती के मौत के कारणों का सही खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि पुलिस घटना के हर पहलुओं पर गहराई से छानबीन करने में जुटी है।