-पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सत्तीचौरा क्षेत्र की ग्राम सभा बरई कला निवासी ग्राम प्रधान रामदीन की दो दिन से लापता पत्नी का शव गांव के मध्य बने एक तालाब में उतराता मिला। गाँव में फैली सूचना और तमाम कयासों के बीच सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाने के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की सुबह एक गोहटा नामक जानवर तालाब से बाहर निकल कर भ्रमण कर रहा था। ग्रामीणों ने देखा और खदेड़कर इसे तालाब तक पहुंचे ही थे कि इन्हे तालाब में एक महिला का शव उतराता नजर आया। जिसकी पहचान ग्राम प्रधान की दो दिन से लापता 65 वर्षीय पत्नी सावित्री देवी के रूप में हुई।
घटना की सूचना चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह को दी गयी। मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतका का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था। लगभग दो दिन से तालाब मे होने के कारण चेहरा को पानी में जानवरों ने खराब कर दिया है। शव की पहचान कपड़ों से होने के कारण पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।