सोहावल । मंगलवार को दोपहर बाद ककरही घाट रौनाही स्थित सरयू में बह कर लापता हुआ किशोर लखौरी निवासी तबरेज पुत्र फरीद उम्र लगभग 14 वर्ष का शव घाट से लगभग 3 किलोमीटर दूर नदी की धारा से बरामद हो गया।
खोज के दूसरे दिन जब मोर्चा एसडीआरएफ की टीम ने संभाला और कई चक्कर लगाने के बाद अपनी बोट मंगलसी की और मोड़ा तो शमशान घाट के करीब शव बहता नजर आ गया। जिसे देख परिजनों में हाहाकार मच गया। उप-निरीक्षक हरे कृष्ण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जायेगी।