सोहावल। शनिवार दोपहर बाद रौनाही थाना क्षेत्र के ढेमवा पुल के पास घाघरा में स्थानीय ग्रामीणों ने उतराता हुआ शव देखा। घटना की सूचना थाना प्रभारी लालचंद सरोज को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर पहुंचे हल्का दरोगा ने शव को बाहर निकलवा कर मवई थाना क्षेत्र कुण्डीरा निवासी लापता रमा शंकर चौरसिया के परिजनो से संपर्क साधा।
परिजनो की पहचान के उपरांत शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। मालूम हो कि विगत 19 जनवरी को मवई थाना पुलिस ने कुण्डीरा रमा शंकर पुत्र स्व. राम निवास चौरसिया उम्र लगभग 62 वर्ष के लापता होने का मुकदमा दर्ज कर तालाश कर रही थी। ढेमवा पुल पर आधे पुल तक लगे सीसीटीवी कैमरे मे देखा गया था। जिसके आधार पर रौनाहीऔर मवई थाना की पुलिस एन डी आर एफ टीम के साथ घाघरा मे तलाश की। दो दिन तक कोई कामयाबी नहीं मिली।
परिजनों द्वारा दिए गये हुलिए के आधार पर दोपहर को शव मिलने पर परिजनो से संपर्क किया गया। मृतक की पहचान होने पर परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इस सम्बन्ध में रौनाही थाना प्रभारी लाल चन्द्र सरोज ने बताया कि मृतक के शव को पंचनामा के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्यवाही लापता होने का मुकदमा दर्ज होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मवई पुलिस करेगी।