अयोध्या। पांच दिन पूर्व चिर्रा मोहम्मदपुर के डगरा रसूलपुर सड़क के किनारे लावारिश हाल में मिले एक युवक के शव मामले में अभी रौनाही थाना पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है कि सोमवार को क्षेत्र के लहरपुर गांव निवासी वृद्ध का शव मिल गया।
वह दो दिन पूर्व रोज की तरह अपने खेत की रखवाली के लिए निकला था और खोजबीन के बावजूद कोई सुराग न मिलने पर बेटे ने मामले की सूचना पुलिस में दर्ज कराई थी। शव मिलने के बाद पुलिस जाँच-पड़ताल में जुटी है और एफएसएल टीम से साक्ष्य संकलन कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
परिवार का कहना है कि राम नरेश पाण्डेय (70) घर से खा-पीकर शुक्रवार की रात अपने निजी नलकूप की रखवाली के लिए निकले थे। अगले दिन सुबह वह वापस नहीं लौटे तो ग्रामीणों के साथ इधर-उधर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।सोमवार सुबह ग्रामीणों ने एक निजी नलकूप के पास चरी के खेत में उनका शव को देखा और सूचना परिवार तथा पुलिस को दी गई।
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर योगेंद्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक सुमित श्रीवास्तव ने शव की पहचान कराई और जाँच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। परिवार का कहना है कि शरीर परचोट के कई निशान मिले हैं। ऐसे में आशंका है कि वह वारदात का शिकार हो गए।
एसपी देहात बलवंत कुमार चौधरी ने बताया कि प्रकरण में वृद्ध के बेटे अमित पांडेय ने सूचना पुलिस को दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है और पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।