सोहावल। तीन दिन पहले रौनाही थाना क्षेत्र के कुड़ौली गांव से दोपहर में शौच के लिए निकला युवक आशीष कुमार 18 वर्ष का शव मंगलवार को दोपहर गौरबभनान के निकट घनी झाड़ियों के बीच से बरामद किया गया।शनिवार को दोपहर शौच के लिए घर से निकला युवक शाम तक घर वापस न आने पर परिजनों ने खोज बीन शुरू किया पता नही लगने पर पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डालकर शांत हो गयी। मंगलवार को ग्रामीण ने झाड़ी में किसी शव होने की सूचना दिया।सूचना पर पीआरवी 0911 के एस आई ओ पी सिंह सिपाही प्रवेश कुमार वर्मा चालक जफरे आलम घटना स्थल पर पहुँच कर शव पड़े होने की सूचना रौनाही पुलिस को दिया।मौके पर पहुची रौनाही पुलिस ने लाश को देखा सड़ी गली फूली हुई लाश पर कई जगह चोट के निशान हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।सूचना पाकर मौके पर पहुँची रौनाही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।इस सम्बंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पी एम के लिए भेजा गया है। जांच की जा रही है। पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
35
previous post