अयोध्या। जनपद के रोनही थाना क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक किशोर का शव गांव स्थित एक गड्ढे में भरे हुए पानी में मिला है। यह गड्ढा गांव के ही लोगों ने कुछ दिन पूर्व खुदवाया था। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने प्रकरण की तहकीकात का शुरू कर दी है। दो लोगों को हिरासत में रखकर पूछताछ में जुटी है।
थाना क्षेत्र के गौरा बभनान कृष्णा नगर का रहने वाला लगभग 9 वर्षीय अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाला किशोर विवेक कुमार पुत्र सोमनाथ अपने घर से लापता हो गया था। परिवार वाले उसकी खोजबीन में जुटे थे। इसी दौरान गांव वालों ने उसका शव गांव के ही पूर्व दिशा में स्थित गढ्ढे के पानी में उतराता दिखा तो गांव में हलचल मच गई मामले की खबर पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
परिवार का कहना है कि वह कक्षा चार का छात्र था और 22 में की सुबह लगभग 10:00 बजे घर से निकला था इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जहां बच्चे का शो मिला वह गड्ढा कुछ दिन पूर्व भी जेसीबी से खुदवाया गया था। हालांकि घटना का इससे क्या रिश्ता है यह कहा नहीं जा सकता। फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी के लिए दो लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।